
नई दिल्ली
Vodafone Idea ने देश की महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘वोडाफोन सखी’ नाम से एक सेवा शुरू की है। इसमें इमर्जेंसी अलर्ट, इमर्जेंसी बैलेंस और प्राइवेट नंबर रीचार्ज जैसे फीचर होंगे। यह सेफ्टी फीचर उन महिलाओं के लिए उपलब्ध है जो वोडाफोन की प्रीपेड सेवाओं का इस्तेमाल करती हैं। इस सर्विस की खास बात है कि यह स्मार्टफोन्स के साथ ही फीचर फोन्स में भी काम करेगा वह भी बिना बैलेंस और इंटरनेट कनेक्शन के।
Vodafone Idea ने देश की महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘वोडाफोन सखी’ नाम से एक सेवा शुरू की है। इसमें इमर्जेंसी अलर्ट, इमर्जेंसी बैलेंस और प्राइवेट नंबर रीचार्ज जैसे फीचर होंगे। यह सेफ्टी फीचर उन महिलाओं के लिए उपलब्ध है जो वोडाफोन की प्रीपेड सेवाओं का इस्तेमाल करती हैं। इस सर्विस की खास बात है कि यह स्मार्टफोन्स के साथ ही फीचर फोन्स में भी काम करेगा वह भी बिना बैलेंस और इंटरनेट कनेक्शन के।
पढ़ें: वोडाफोन के इस नए रिचार्ज मेंं ग्राहकों के लिए बहुत कुछ है खास
वोडाफोन आईडिया के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे देश में करोड़ो मोबाइल कनेक्शन हैं। इसके बावजूद भी ऐसी महिलाओं की संख्या बेहद कम है जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ ही जो महिलाएं मोबाइल फोन इस्तेमाल करती हैं, वह या तो फीचर फोन है या फिर बेसिक मोबाइल फोन। उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल में इस बड़े गैप का सीधा मतलब यही निकलता है कि कनेक्ट होने के लिए पर्याप्त अवसर न मिल पाने के कारण महिलाओं का सशक्तिकरण सही ढंग से नहीं हो पा रहा।
वोडाफोन और आइडिया अपनी ‘वोडाफोन सखी’ सेवा के बारे में लोगों को बताने के लिए देश भर में कैंपेन चलाने वाली है।
This article was originally published by Indiatimes.com. Read the original article here.
Leave a Reply