नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में 2.21 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्रीय लोक उपक्रमों के ईटीएफ को बेच दी है। इस ईटीएफ का प्रबंधन निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड कर रही है। सीआईएल ने बृहस्पतिवार को नियामक को दी गयी जानकारी में कहा, “भारत के राष्ट्रपति ने कोयला मंत्रालय के जरिये कोल इंडिया लिमिटेड के 13,73,11,943 यानी 2.21 प्रतिशत शेयर एएमसी को बेच दिये हैं।” देश के घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया है, “अधिग्रहण के बाद प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 72.92 प्रतिशत रह गयी।” उल्लेखनीय है कि सरकार ने सीपीएसई- ईटीएफ की अनुवर्ती पेशकश के जरिये 17,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। घरेलू बाजार में एक्सचेंज ट्रेडिड फंड के जरिये यह अब तक की सबसे बड़ी प्राप्ति हुई है।
This article was originally published by Indiatimes.com. Read the original article here.
Leave a Reply